शराब ने शर्मशार की मानवता
हाथ में तिरंगा झंडा लिए 80 वर्षीय हिन्द केसरी यादव और उनके सहयोगी ज्योंही मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रिएट परिसर में कमिश्नर को ज्ञापण देने पहुँचते है। दर्जन भर शराब व्यसायियों ने उन्हें पीटना शुरु कर दिया।जान बचाने के लिए हिन्द केसरी यादव और उनके सहयोगी एक कर्यालय से दूसरे कर्यालय भागते रहे। लेकिन शराब व्यवसायी उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे। हालत यह हो गई कि पदयात्रियों के हाथों से तिरंगा झंडा छीनकर उसी के डंडे से शराब व्यवसायी लहुलुहान करने लगे।इस दौरान राष्ट्र ध्वज का भी अपमान होता रहा। बुजुर्ग हिन्द केसरी यादव को आयुक्त कर्यालय से खींचकर शराब व्यवसायियों ने मारते-मारते जमीन पर सोला दिया। लेकिन प्रशासन वहीं सामने खडी तमाशा देखती रही। पूर्व मंत्री हिन्द केसरी यादव और उनके सहयोगियों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे शराब पीने से मर रहे सैकडों लोगों को बचाने के लिए एक समाहरणालय से दूसरे समाहरणालय जाकर नशामुक्ति कि मांग कर रहे थे। जाहिर है कि पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर के नेकनामपुर में जहरीली शराब पीने से एक ही गाँव के 7 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत ग...