गया से कौन जीतेगा : राजद के कुमार सर्वजीत या हार की हैट्रिक लगा चुके मांझी ?
लोकसभा चुनाव 2024 : जाने संसदीय क्षेत्र गया का हाल संसदीय क्षेत्र गया, लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चित सीट है। एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के चुनाव प्रचार के लिए यहां गृहमंत्री अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक आ चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही यहां अपना पूरा जोर लगा चुके हैं। पहले ही चरण में 19 अप्रैल को हो रहे चुनाव में यह सीट शामिल है। 1967 से ही यह सीट आरक्षित सीट है। यहां 17 बार चुनाव हो चुके हैं। एनडीए से यहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम पार्टी) के मुखिया जीतन राम मांझी खुद चुनावी मैदान में हैं। वही इंडिया गठबंधन से राजद ने बिहार सरकार में मंत्री रह चुके कुमार सर्वजीत को टिकट दिया है। कुमार सर्वजीत दुसाध (पासवान) जाति से हैं। इसके अलावा पांच अन्य दलीय और सात निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में हैं। 25 सालों से मांझियों का गढ़ है गया गया संसदीय सीट पर पिछले 25 सालों से मांझियों ने जीत दर्ज की है। यह जीत दो महत्वपूर्ण पार्टियों से है। चार बार एनडीए (तीन बार भाजपा और एक बार जेडीयू) और एक बार राजद के उम्मीदवार को जीत मिली है।...