Posts

Showing posts from February 27, 2013

छोटे शहरों के बड़े वैज्ञानिक हैं अंकुर

Image
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विशेष देश के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जब उससे मिले तो एकटक देखते रह गए। उस नवयुवक के असाधारण प्रतिभा को देखकर आश्चर्यचकित कलाम के मुँह से निकला   “ आई पाउड ऑफ यू ” । वह नवयुवक बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी   चाणक्यपुरी का रहनेवाला अंकुर अरमान है। एक मध्यम वर्गीय परिवार का यह लाल एक से एक अविष्कार कर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी आश्चर्यचकित कर चुका है। कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग पर किताब लिखनेवाला विश्व का पहला अंडर ग्रेजुएट के नाम से जाने जानेवेले अंकुर बचपन से ही काफी होनहार हैं। जब वे 14 वर्ष के थे तभी एक ट्रांसमीटर का अविष्कार किए और आसपास के क्षेत्रों में एफएम रेडियों का प्रसारण शुरु कर दिए। लेकिन यह एफएम रेडियों उम्र की लिहाज और पैसों के आभाव के कारण रजिस्टर्ड नहीं हो सका। जिससे उन्हें एफएम रेडियो का प्रसारण बंद करना पड़ा। निश्चय ही वह समय अंकुर को हतोत्साहित करने वाला था। लेकिन उन्होनें कभी हार नहीं मान ा आगे बढ़ते ही गए। छोटी उम्र से ही बड़ा काम करनेवाले अ...