भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India)
भारतीय वन सर्वेक्षण या Forest Survey of India (FSI) की स्थापना 1 जून, 1981 को हुई। यह इकाई पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Environment, Forest and Climate Change, Government of India) के अंतर्गत आता है। इसका मुख्यालय देहरादून, उत्तराखंड में है।भारत सरकार ने इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 1965 में Food and Agriculture Organization (FAO) and United Nations Development Programme (UNDP) की आर्थिक सहायता से की। वर्ष 1976 में National Commission on Agriculture (NCA) ने राष्ट्रीय वन सर्वेक्षण संसथान, यानि FSI की स्थापना की अनुशंशा की और इसी वर्ष इसकी स्वीकृति मिल गई। प्रारम्भ में इसकी स्थापना भारत के वन संसाधनों का लगातार और नियत समय अंतराल में सर्वेक्षण करना था। वर्ष 1986 में FSI को जनादेश और इसकी आवश्यकता के आधार पर पुनः परिभाषित किया गया। FSI प्रति दो सलों में देश में उपलब्ध वन क्षेत्र का आंकड़ा उपग्रह की सहायता से प्राप्त कर इनका आंकलन...