Posts

Showing posts from 2012

सियासी दाव-पेंच में उलझा आंदोलन

Image
दिल्ली गैंग-रेप प्रकरण एक ओर दिल्ली गैंगरेप में पीड़ित मेडिकल की छात्रा की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। दूसरी ओर कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत की गुत्थी और भी उलझती ही जा रही है। दो दिन पहले लोगों का आंदोलन देख कर आशा की एक उम्मीद जगी थी। लेकिन सुभाष तोमर की मौत साथ ही यह उम्मीद बुझती ही जा रही है। प्रशासन और सियासत मिलकर सुभाष तोमर की मौत को इस तरह भुनाने लगे है जैसे यह गैंगरेप से भी बड़ा कांड हो। मेडिकल छात्रा के साथ हुई बलात्कार की दर्दनाक घटना इसलिए लोगों को छोटी लगने लगी है कि वह सबकुछ सहकर भी आज जिन्दा है। लेकिन कांसटेबल सुभाष तोमर कथित तौर पर आंदोलनकारियों की चोट से मर गए इसलिए बड़ी है। पुलिस बेरहमी और बेशर्मी से आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसाई तब सरकार और प्रशासन मौन रही। लेकिन जैसे ही सुभाष तोमर की मौत हुई उस  एक ही चोट बहुत शर्मनाक बना दिया गया। इसे इस तरह तुल दिया जा रहा जैसे वे आंदोलनकारियों को फांसी के फंदे पर लटकाकर ही दम लेंगे। जब मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई तब सरकार और प्रशासन के आंखों में शर्म नाम की चीज नहीं थी। जो कुछ लोगों नें ...

शराब ने शर्मशार की मानवता

Image
  हाथ में तिरंगा झंडा लिए 80 वर्षीय हिन्द केसरी यादव और उनके सहयोगी ज्योंही मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रिएट परिसर में कमिश्नर को ज्ञापण देने पहुँचते है। दर्जन भर शराब व्यसायियों ने उन्हें पीटना शुरु कर दिया।जान बचाने के लिए हिन्द केसरी यादव और उनके सहयोगी एक कर्यालय से दूसरे कर्यालय भागते रहे। लेकिन शराब व्यवसायी उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे। हालत यह हो गई कि पदयात्रियों के हाथों से तिरंगा झंडा छीनकर उसी के डंडे से शराब व्यवसायी लहुलुहान करने लगे।इस दौरान राष्ट्र ध्वज का भी अपमान होता रहा। बुजुर्ग हिन्द केसरी यादव को आयुक्त कर्यालय से खींचकर शराब व्यवसायियों ने मारते-मारते जमीन पर सोला दिया। लेकिन प्रशासन वहीं सामने खडी तमाशा देखती रही।      पूर्व मंत्री हिन्द केसरी यादव और उनके सहयोगियों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे शराब पीने से मर रहे सैकडों लोगों को बचाने के लिए एक समाहरणालय से दूसरे समाहरणालय जाकर नशामुक्ति कि मांग कर रहे थे। जाहिर है कि पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर के नेकनामपुर में जहरीली शराब पीने से एक ही गाँव के 7 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत ग...